बिजली की समस्या दूर करना मेरी अगली बड़ी जवाबदारी – डॉ. बांधी …
बिलासपुर मस्तुरी से भाजपा प्रत्याशी डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी ने मंगलवार को विभिन्न ग्रामों जिसमे देवरी, पंधी, कौड़ियां, गतौरा में जनसंपर्क किया साथ ही कार्यकर्ताओ की बैठक ली जनसंपर्क के दौरान उनका ग्रामीण क्षेत्र की जनता ने जगह-जगह स्वागत किया. साथ ही लोगों ने पुष्प वर्षा माला पहनाकर आशीर्वाद दिया जनसंपर्क के दौरान क्षेत्र में विशेष कर माता बहनों में उनके प्रति लगाव देखने को मिल रहा है. सभी माता बहने उन्हें आशीर्वाद दे रहे है ।
भाजपा के पक्ष में जबरदस्त माहौल
इस दौरान डॉ. बांधी ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि मैंने क्षेत्र की सेवा नेता बनकर नहीं बल्कि बेटा और भाई बनकर सेवा की है विधानसभा क्षेत्र के स्वास्थ्य,शिक्षा, सड़क ,पानी आदि मूलभूत सुविधाओं को सुधार कराया है आज विधानसभा के 18 गांव में सड़क, पीएम सड़क योजना से पचपेड़ी से आमगांव सड़क बनी है गांव की पंचायतों में सामुदायिक भवन और अन्य विकास कार्य सीसी रोड आदि बने है अब मस्तूरी में बिजली की समस्या को खत्म करना और सब स्टेशन लगवाना मेरी अगली बड़ी जवाबदारी है ।