पुलिस सुरक्षा बल द्वारा महिला सुरक्षा
सोनू टण्डन की रिपोर्ट
मस्तूरी समीपस्थ ग्राम परसदावेद में स्थित डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल में बिलासपुर पुलिस सुरक्षा बल द्वारा महिला सुरक्षा की जागरूकता पर शुक्रवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया। पुलिस द्वारा महिलाओं के विरुद्ध हिंसा के उन्मूलन दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यशाला में राष्ट्रीय लिंग पर आधारित हिंसा के विरुद्ध अभियान के संबंध में उपस्थित विद्यालय के छात्र छात्राओं को इन्स्पेक्टर श्रीमती दुर्गा किरण पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि दिन प्रतिदिन साईबर क्राईम बढ़ती जा रही है। इससे सुरक्षा हेतु किरण ने बच्चों को साइबर क्राईम के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बचाव के लिए उपाय व सुझाव दिया।
बाल मनोविज्ञान को समझने में अभिभावक शिक्षक एवं समाज की क्या भूमिका होनी चाहिए सहित बच्चों को बेड टच एवं गुड़ टच की भी जानकारी दी गई। साथ ही बच्चों से विभाग वार विभिन्न विषयों पर प्रश्न पूछे गए और उनके आसपास के वातावरण
का आकंलन किया गया। इस संबंध में बच्चों ने इस कार्यशाला से भावी जीवन में सुरक्षित रहने हेतु प्रेरणा मिलने की बातें कहीं। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य स्वेता श्रीवास्तव,आभा शुक्ला, जी.कमला, शिवानी श्री सहित स्टाफ उपस्थित थे।