केंद्रीय मंत्री ने बी पी सिंह के निवास पर परिजनों और भाजपा कार्यकर्ताओं की मुलाकात …
बिलासपुर केंद्रीयमंत्री तोखन साहू ने मस्तुरी विधानसभा क्षेत्र के गतौरा में आयोजित अभिनंदन समारोह से लौटते देवरीखुर्द के भाजपा कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात की और उनका कुशल छेम जाना । अपने तय कार्यक्रम के अनुसार केंद्रिय मंत्री विधानसभा संयोजक बी पी सिंह के निवास पर रुके, इस दौरान निवास स्थित पूजन स्थल पर पूजा अर्चना की।
श्री साहू ने बीपी सिंह के परिवार के सदस्यों से भी भेंट की और उनके आतिथ्य सत्कार और भोजन के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने क्षेत्र में भाजपा को मिली सफलता का श्रेय बी पी सिंह और उनकी टीम को दिया।
लोकसभा चुनाव में देवरीखुर्द और अन्य वार्डों सहित उनके प्रभार वाले गांवों में भाजपा को मिली लीड के लिए श्री सिंह की प्रशंसा करते कहा कि संगठन के प्रति अपनी निष्ठा और मेहनत से यह सुनिश्चित किया । भाजपा को हर क्षेत्र में समर्थन मिले।
उनकी प्रतिबद्धता और नेतृत्व ने भाजपा को और मजबूती दिलाई है।”
इस विशेष मुलाकात के दौरान, केंद्रीय मंत्री ने स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं से भी संवाद कर कार्यकर्ताओं को आगामी नगरीय निकाय चुनाव के लिए कमर कसने और संगठन की जड़ों को और मजबूत करने के लिये कड़ी मेहनत करने को कहा हमारी पार्टी की सफलता हमारे कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनता के विश्वास पर आधारित है। हमें इस विश्वास को बनाए रखना है और आगामी चुनौतियों के लिए तैयार रहना है।
बी पी सिंह ने केंद्रीय मंत्री के इस दौरे के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की और भरोसा दिलाया कि वे और उनकी टीम पूरी निष्ठा के साथ पार्टी की सेवा करते रहेंगे। इस अवसर पर मस्तूरी के पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री डा कृष्णमुर्ति बांधी , पूर्व सांसद लखनलाल साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे ।