नगर निकाय चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी की बड़ी तैयारी – डॉ. उज्वला …

बिलासपुर आगामी नगर निकाय चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपनी तैयारियों को धार देना शुरू कर दिया है। पार्टी की पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डॉ. उज्ज्वला द्वारा तालापारा और मिनी बस्ती में आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा से लबरेज़ किया । बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए डॉ. उज्वला ने नगर निकाय चुनावों की अहमियत पर जोर दिया और उन्हें पूरी ताकत से चुनाव प्रचार में जुट जानें को कहा बैठक की शुरुआत में डॉ. उज्वला ने पार्टी के नीतियों और योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी का मुख्य उद्देश्य आम जनता की सेवा करना और उनके अधिकारों की रक्षा करना है। उन्होंने कहा, “हमारी पार्टी गरीबों, मजदूरों और निम्न वर्ग के लोगों के हक की लड़ाई लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। नगर निकाय चुनावों में हमारी जीत, इन वंचित वर्गों की आवाज़ को और मजबूती देगी।” कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए डॉ. उज्वला ने कहा कि चुनावी अभियान के दौरान प्रत्येक कार्यकर्ता को घर-घर जाकर पार्टी की नीतियों और योजनाओं का प्रचार करना चाहिए। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा, “अब वक्त आ गया है कि हम सभी एकजुट होकर नगर की जनता को एक सशक्त विकल्प दें। आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली में जो बदलाव लाए हैं, वही बदलाव हम बिलासपुर भी लाना चाहते हैं।” बैठक में नगर के कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने भी अपने विचार रखे और चुनावी रणनीति पर चर्चा की। उन्होंने चुनाव के दौरान किए जाने वाले प्रचार, जनसंपर्क और सोशल मीडिया के उपयोग पर भी जोर दिया। तालापारा और मिनी बस्ती के कार्यकर्ताओं ने भी अपनी पूरी ताकत झोंकने का वादा किया और कहा कि वे पार्टी के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। कार्यकर्ताओं के इस उत्साह से यह स्पष्ट हो गया है कि आम आदमी पार्टी आगामी नगर निकाय चुनावों में एक सशक्त चुनौती पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है। बैठक में मुख्य रूप से डॉक्टर उज्वला कराड़े सहित आम आदमी पार्टी यूथ विंग के जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र कुर्रे व पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *