विद्यालय के 150 छात्राओं को सरस्वती योजना के अंतर्गत साइकिल वितरण …

बिलासपुर मस्तूरी लड़की पढ़ लिख कर शिक्षित होती है तो उनका पूरा परिवार शिक्षित होता है और साथ ही साथ समाज व राष्ट्र मजबूत होता है । इसी परिकल्पना को लेकर पूर्वति छत्तीसगढ़ के भाजपा सरकार सरस्वती साइकिल योजना को लागू कर हाईस्कूल में पढ़ने वाली लड़कियों को निशुल्क साइकिल प्रदान करता है एवं कॉलेज में पढ़ने वाली लड़कियों को लैपटॉप देता है । उक्त बातें पूर्व मंत्री व विधायक डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी ने स्थानीय शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में साइकिल वितरण के लिए आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर कहीं। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गांव में हाईस्कूल नहीं होने से लड़कियां साधन की आभाव में दूसरे गांव पढ़ने नहीं जाते थे जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों में लड़कियों की शिक्षित होने की प्रतिशत को गौर किया गया तो 50% रहा जिस पर पूर्ववर्ती भाजपा की रमन सरकार के मंत्रिमंडल आपस में विचार विमर्श कर लड़कियों को शिक्षित बनाने पर काफी विचार किया तब यह बात समझ आया कि अगर लड़कियों को साधन उपलब्ध करा दिया जाए तो वह दूसरे गांव में जाकर पढ़ लिखकर शिक्षित हो जायेगी। इसी मनसा को लेकर लड़कियों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने की उद्देश्य से छत्तीसगढ़ सरकार सरस्वती साइकिल योजना के तहत निशुल्क साइकिल प्रदान करना शुरू किया था साथ ही कॉलेज में पढ़ने वाली लड़कियों को निशुल्क लैपटॉप भी मुहैया कराता है। वर्षों से चली आ रही है यह योजना आज भी धरातल पर यथावत है । डॉक्टर बांधी ने साय सरकार के द्वारा प्रदेश में लागू किया गया महतारी वंदना योजना के तहत हर माह महिलाओं को दिए जा रहे एक -एक हजार रुपया और प्रत्येक किसानों को उनके धान के प्रत्येक किंटल पर ₹3000 के संदर्भ में प्रकाश डालते हुए कहा कि अब गरीब से गरीब व्यक्ति भी अपने बच्चों को पढ़ा लिखा कर शिक्षित कर लेंगे। डॉ बांधी ने छात्रों को खूब मन लगाकर पढ़ने का आवाहन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यादायनी मां सरस्वती की छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया ।तत्पश्चात मंचस्थ अतिथियों को क्रमशः स्कूल स्टाफ द्वारा बुके भेंट कर एवं मलयार्पण कर स्वागत किया गया।

तत्पश्चात कार्यक्रम को बीईओ शिवराम टंडन, प्राचार्य व्ही आर सैमुएल, जनपद सभापति धर्मेंद्र कोसले, जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष किरण मिश्रा ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता सविता सिंह एवं आभार प्राचार्य व्ही आर सैमुएल ने किया। मंचस्थ कार्यक्रम के पश्चात विद्यालय के 150 छात्राओं को सरस्वती योजना के अंतर्गत साइकिल वितरण किया गया। इस अवसर पर भाजपा नेता संतोष मिश्रा, ठा.राजकुमार सिंह, रमामंडल , ठा. अजय सिंह, ठा.रामनिहोर सिंह, पवन श्रीवास, संजय गुप्ता, रानू टंडन, सजनीश पांडेय,गोविंद प्रसाद वानी , छेदी श्रीवास सहित समस्त स्कूल स्टाफ एवं जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *