मस्तूरी के चिल्हाटी जंगल में मिली खून से लास दुर्घटना या शाजिस जाँच में जुटी पुलिस …
राजेंद्र सोनी
बिलासपुर पचपेड़ी तहसील से महज कुछ किलोमीटर दूर चिल्हाटी के जंगल में एक लास मिली हैं जिसकी जाँच जारी हैं पूरा मामला पचपेड़ी थाना क्षेत्र का हैं जहाँ सुबह कुछ लोगों नें जंगल में एक खून से सनी लास देखी साथ में एक दोपहिया बाइक भी कुछ दूर खड़ी मिली हैं लोगों की सुचना पर तत्काल मौक़े पर पहुंची पुलिस नें मर्ग कायम कर जाँच शुरू कर दिया हैं हालांकि अभी तक मृत ब्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई हैं और इसकी मौत कैसे हुई ये भी जाँच का विषय हैं देखना होगा मौत के पीछे का कारण क्या सामने आता हैं घटना के बाद क्षेत्र में माहौल गर्म नजर आ रहीं हैं वहीं पचपेड़ी पुलिस सरगर्मी से इस घटना की जाँच में जुट गई हैं।