जोगी जन अधिकार पदयात्रा सम्पन्न.
दुर्गा प्रजापति
बिलासपुर / मस्तूरी जेसीसीजे की जोगी जन अधिकार यात्रा पाचवें और अंतिम दिन मस्तुरी विधानसभा के ग्राम पंचायत किसानपरसदा से प्रारम्भ हुई। और ग्राम पंचायत भिलाई होते ग्राम पंचायत जयरामनगर में पदयात्रा कर आश्रित ग्राम खैरा में पहुंचीं। यहां यात्रा एक आमसभा के रूप में परिवर्तित हो गई।जेसीसीजे के प्रदेशाध्यक्ष अमित जोगी की स्वास्थ्य खराब होने कि वजह से उपस्थित डां.ऋचा जोगी की अधिकार यात्रा जिस-जिस गांव में पहुंची वहां पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने आतिशबाजी कर फूल मालाओं से स्वागत किए।
डॉ. ॠचा जोगी ने भी रास्ते में पढ़ने वाले प्रत्येक गांव में लोगों को संबोधित करते हुए जन अधिकार पदयात्रा के मूल उद्देश्य से ग्रामीणों को अवगत कराते रहा। साथ ही ग्राम खैरा में सभा को सम्बोधित करते हुए ऋचा जोगी ने भाजपा सरकार के 15 साल के कुशासन एवं कांग्रेस सरकार के 4 साल के विफलताओं को लेकर जमकर कोसडॉ. ऋचा जोगी ने किसानों के समर्थन मूल्य पर 3200 रुपये प्रति क्विंटल धान खरीदी करने, युवाओं को 2500/-रुपये प्रति माह बेरोजगारी भत्ता देने,वृद्ध जनों को पेंशन 1500/- रुपये प्रति माह देने ,गरीबों को आवास की राशि जारी करने, छत्तीसगढ़ के मैदानी इलाकों में पूर्ण शराबबंदी लागू करने,लोगों को रोजगार देने,अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने अनुसूचित जाति के आरक्षण को 16% करने,प्रदेश के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने, गरीब परिवार के बच्चों को फ्री में अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराने की राज्य सरकार से माँग की।
इस पदयात्रा में कृष्णकुमार निर्णेजक, मालिक राम डहरिया, सत्येंद्र गुलेरी,चन्द्रप्रकाश कुर्रे, लक्ष्मी बर्मन,मेडी यादव, लोकेश डहरे,परमेश साहू,रामेश्वर गढ़ेवाल,लल्लू मधुकर, ललिता ,रंजीता,रानी डहरिया,राजकुमारी राय,हेमलता,जयसिंह लहरे,गुलशन रजक,अंकित निर्णेजक,रामखिलावन,सुंदर राय, परमेश्वर पटेल संतोष मरकाम,सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।