संभागीय स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में…

दुर्गा प्रजापति

बिलासपुर छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक की संभाग स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में बिलासपुर टीम की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुए मस्तूरी विकासखंड के ग्राम परसदावेद की टीम ने सभी टीमों को पछाड़ कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
सोमवार को बहतराई स्टेडियम में संभाग स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।

जिसमें मस्तूरी विकासखंड की ग्राम परसदा वेद की 6 से 18 वर्ष आयु वर्ग की छात्राओं ने हिस्सा लेकर रोमांचक रूप से कबड्डी का खेल खेले। इस दौरान बिलासपुर जिले की ओर से प्रतिनिधित्व करते टीम अपना पहला मैच गौरेला पेंड्रा मरवाही से खेली जिसमें बिलासपुर का स्कोर 42 एवं गौरेला पेंड्रा का स्कोर 14- । , द्वितीय मैच सेमीफाइनल रायगढ़ के साथ खेलते हुए 40 का स्कोर एवं रायगढ़ का स्कोर 15 रहा । फाइनल मैच बिलासपुर वर्सेस सारंगढ़ के बीच खेला गया जिसमे बिलासपुर की टीम का स्कोर 83 एवं सारंगढ़ 16 का स्कोर कर पाई ।

iइस तरह बिलासपुर की टीम से साक्षी पटेल, अन्नपूर्णा कुमारी, साक्षी कुमारी, चांदनी कैवर्त, कुमारी प्रियंका, निधि निरणेजक, कुमारी आकांक्षा, पूजा निर्णेजक, व पार्वती केंवट ने इस संभाग स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेल में जीत हासिल कर मेंडल मस्तूरी विकासखंड का नाम किया। जिस पर सीईओ कुमार सिंह लहरें ने टीम के सभी छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित किया। विकासखंड की ओर से इस प्रतियोगिता को संपन्न कराने के लिए प्रमुख रूप से नोडल अधिकारी महेन्द्र पटेल , सहायक नोडल अधिकारी सतीश टंडन , राजकिशोर रात्रे एवं व्यायाम शिक्षक अवध राम चंद्राकर , कुलेश्वर प्रसाद , रामकुमार टंडन, आशिष मिश्रा , मनोज सिदार , ममता कश्यप भी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *