हितग्राहियों को 20 लाख 18 हजार रूपये की सहायता राशि का चेक…

दुर्गा प्रजापति

मस्तूरी – स्थानीय हाई स्कूल प्रांगण में शुक्रवार को खंड स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में उपस्थित मुख्य अतिथि विधायक डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी ने शिविर स्थल पर अधिकारी कर्मचारीयों की अपेक्षा ग्रामीणों की कम उपस्थिति को लेकर अफसोस जाहिर किया। और ग्रामीणों को इस तरह की शिविर में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं के निदान कराने का आव्हान किया।

आयोजित शिविर में आरबीसी 6-4 के तहत आपदा पिड़ित सात हितग्राहियों को 20 लाख 18 हजार रूपये की सहायता राशि का चेक वितरित किया गया।इस अवसर पर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष नितेश सिंह ठाकुर, एसडीएम महेश शर्मा, सीईओ कुमार सिंह लहरें, एसडीओ ग्रामीण यांत्रिकी सेवा अमित कुमार बंजारे, कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा रूचि विश्वकर्मा, सरपंच मायारानी मरकाम सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी ग्रामवासी उपस्थित थे।

खंड स्तरीय आयोजित इस शिविर में ग्राम पंचायत मस्तूरी, किरारी, सरगंवा, लावर, आकंडीह, दर्रीघाट, पेंड्री, कोसमडीह,कोहरौदा,रिस्दा, मुड़पार, खोरसी व कर्रा के ग्रामीणों के लिए आयोजित था। इस शिविर में विभिन्न विभाग से संबंधित कुल 125 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें 119 आवेदन मांग व 06 आवेदन शिकायत का जिसमें से 56 आवेदन पत्र का मौके पर ही निराकरण किया गया है। और 69 आवेदन लंबित है जिसमें से 63 आवेदन मांग की और 06 आवेदन शिकायत का है। इस संबंध में सीईओ कुमार सिंह लहरें ने बताया कि शिविर में अधिकांश आवेदन प्रधानमंत्री आवास की मांग पेंशन, शौचालय व भूमिहीन से संबंधित है। लंबित मामलों को संबंधित विभाग को 1 सप्ताह के अंदर निराकरण करने का आदेश दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *