6 सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं ने…
दुर्गा प्रजापति
बिलासपुर – मस्तूरी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका अपनी पुरानी 6 सूत्रीय लंबित मांगो को लेकर 23 से 27 जनवरी तक रायपुर में महापड़ाव धरना प्रदर्शन करेंगे। जिसमे प्रदेश के एक लाख पचास हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका आवाज बुलंद कर सरकार से मांग करेंगे । बुधवार को मस्तूरी विकासखंड के सैकड़ो कार्यकर्ताओ व सहायिकाओं ने रैली के रूप में ब्लॉक मुख्यालय स्थित कार्यालय में पहुंचकर अपनी आंदोलन की सूचना देते हुए परियोजना अधिकारी मिलिंद द्विवेदी को ज्ञापन सौंपें।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पंकज लता सिंह ने बताया कि 7 जनवरी से 22 जनवरी तक हम सभी कार्यावधि में विरोध स्वरूप काली पट्टी व बेच लगाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। साथ ही 9 जनवरी को जिला मुख्यालय में कलेक्टोरेट के सामने नारेबाजी कर प्रदर्शन करेंगे। और प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम मांगो को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर धरना प्रदर्शन की सूचना देंगे। इस अवसर पर लता रॉयल, पंकज लता, लता खांडे, बिंदुलता चंद्राकर, ओम प्रभा तिवारी, तपेश्वरी चंदेल, शिव कुमारी दुबे, सीमा टंडन, गिरजा बंदे, संगीता चांदने, करुणा सिंह, हेमलता सिंह, अमृता पाटले, दुलौरिन देवी, सरिता वर्मा, वंदना साहू, शिवकुमारी साहू सहित अन्य कार्यकर्ता व सहायिका उपस्थित थे।