क्षेत्र की समस्याओं को लगातार सदन में उठाकर निराकरण कराने – दिलीप लहरिया …
बिलासपुर मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक दिलीप लहरिया षष्ठम विधानसभा के बजट सत्र के दौरान काफी मुखर दिखाई दे रहे हैं। उनके बदले अंदाज को लेकर सदन से लेकर प्रदेश भर में चर्चा में बना हुआ हैं। बजट सत्र के दौरान विभिन्न मुद्दों पर काफी मुखर होकर तार्किक ढंग से क्षेत्र की समस्याओं को उठा रहे हैं। जिसका साथी विधायकों के साथ-साथ सत्ता पक्ष के नेताओं ने भी तारीफ की है। बीच बीच में हंसी ठिठोली एवं उनकी शायराना अंदाज की सदन में खूब गूंज दिखाई दे रही है। वहीं अपनी बातों को गंभीरता पूर्वक सदन में रखकर कोई भी मुद्दा हो विपक्ष को घेरने से नहीं चूक रहे हैं। साथ ही अपने क्षेत्र की समस्याओं को बहुत ही सहजता के साथ रख रहे हैं यही कारण है कि लगातार क्षेत्र के विकास के लिए विभिन्न मदों से सड़क पुल पुलिया सीसी रोड पहुंच मार्ग, बिजली स्वास्थ्य एवं शिक्षा, तथा पेयजल सहित विभिन्न कार्यों के लिए करोड़ों रुपए स्वीकृत करवा कर क्षेत्र के विकास को गति प्रदान कराने सक्रिय नजर आ रहे हैं। सैकड़ो अतिरिक्त ट्रांसफार्मर की स्वीकृति 2 नए सब स्टेशन तथा 4 सब स्टेशनों की क्षमता विस्तार को स्वीकृति के साथ ही सीपत में बना रहे 100 बिस्तर के अस्पताल में तत्काल सेटअप मुहैया कराने एवं उसे चालू कराने हेतु पहल, पचपेड़ी सीपत एवं मल्हार के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने एवं महमंद, धनगंवा एवं जेवरा में उप स्वास्थ्य केंद्र खोले जाने की मांग स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष रखी जिस पर तत्काल मंत्री जी कार्यवाही का आश्वासन दिया हैं। जिस तरह क्षेत्र की समस्याओं को लगातार सदन में उठाकर निराकरण कराने का प्रयास कर रहे हैं उससे तो यही प्रतीत होता है कि आने वाले समय में क्षेत्र की जनताओं को अवश्य लाभ मिलेगा।