23 वीं राष्ट्रीय पैरालंपिक प्रतियोगिता में भाग लेने दल ग्वालियर रवाना …
कामिनी माखिजा
बिलासपुर दिव्यांग तैराकी प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रतिभाशाली युवा अपनी श्रेष्ठता सिद्ध कर खुद को प्रमाणित करेंगे । 23 वीं राष्ट्रीय पैरालंपिक प्रतियोगिता में भाग लेने दल ग्वालियर रवाना हुआ। वैसे तो हमेशा विभागीय प्रकीर्या के तहत प्रतियोगी दलों को आवश्यक खर्च मिल जाता था, किंतु इस बार यह दल देश भर में लागू चुनाव आचार संहिता के कारण आर्थिक कठिनाइयां झेलते हुए यह दल दाल भात के सहारे ही रवाना हुआ है । प्रश्न ये उठता है कि जब सबको पता था कि आचार संहिता लागू होने वाली है तो पहले से ही वैकल्पिक व्यवस्था कर लेना चाहिए था । एक तरफ सरकारें खेल, खिलाड़ी और सुविधाओं के लिए जहां लगातार प्रयास कर रही है, वहीं विभागीय प्रकीर्या ऐसी हो गई है कि अत्यावश्यक सुविधाऐं भी बाधित हो रही है,कारण कि वैकल्पिक व्यवस्था का प्रावधान और प्रयास ही नहीं किया गया
अब आर्थिक कठिनाइयां झेलते हुए खिलाड़ी कैसे जीतेंगे ।