समाजसेवी संस्था द्वारा महिलाओं के हित में कई कल्याणकारी कार्य …

दीपक महंत

कोरबा/पाली समाजसेवी संस्था एक जन कल्याण कारी संस्था  होती है जो निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा का कार्य करता है। समाज सेवा एक ऐसा कार्य जो सामाजिक भलाई के लिए किया जाता है।
इनकी मूल भावना  सामाजिक उत्थान, स्वच्छता, पर्यावरण, जल संरक्षण, शिक्षा, संस्कृति, सामाजिक कुरीतियों को दूर कर सभ्य एवम्ं शिक्षित समाज और जिम्मेदार नागरिकों का निर्माण कर उच्च समाज का निर्माण करना है।
भारत में या पूरे विश्व में ऐसे कई गैर सरकारी संगठन हैं जो समाज में कई अच्‍छे कार्य कर रहे हैं। ये संगठन वंचित समुदायों के जीवन का ख़ास हिस्सा बन रहे हैं, जिसकी वजह से इन लोगों के जीवन में बदलाव आ रहा है।

वही कोरबा जिले के विकाशखंड अंतर्गत एसे ही कल्याणकारी संस्था है जो महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए अथक प्रयास कर रही है ।
महिला शक्ति सेवा संस्था के कर्मचारियों द्वारा  ग्राम पंचायत चैतमा के शासकीय भवन में संस्था द्वारा महासभा कार्यक्रम रखा गया था  जिसमे परित्यकता,विधवा,निराश्रित महिलाओं के लिए यथाशक्ति प्रयास कर उनके हित में सहयोग राशि का वितरण कर उन्हे आर्थिक सहायता कर प्रोत्साहित किया गया । बीते दिनांक  महिला शक्ति सेवा संस्था के ब्लॉक अध्यक्ष श्री परस दास महंत , ब्लॉक अध्यक्षा श्रीमती तीज बाई महंत के द्वारा चैतमा ग्राम के विधवा, निराश्रित और दिव्यांग जनों को पेंशन के रूप में सहयोग का वितरण किया गया ।


इस कार्यक्रम को पूर्ण आकार देने के लिए मुख्य रूप से
परस दास महंत, श्रीमती तीज बाई महंत, श्रीमती धन कुंवर कंवर,
बिंदु कुमारी चौहान, संतोषी कोरम, ब्लॉक पदाधिकारी एवं संत बाई , प्रमिला श्याम, लिटियाखर पंचायत से गनी खैरवार, गीता खांड़े,  जान्हवी कंवर, बबीता कंवर, संत बाई महंत, मिथलेश कुमार, प्रियंका श्रीवास,  सुषमा राजपूत, लक्ष्मण केवर्त, स्टीला महंत , मनमोहन दास महंत, प्रकाश दास महंत, निलेश कुशरो एवं पाली ब्लॉक के पंचायत पदाधिकारी और सभी विधवा माताएं, विकलांग, एवं तलाकशुदा महिलाऐं उपस्थित थे।
महिला शक्ति सेवा संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गुलाब जायसवाल एवं राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती अनिता जी के द्वारा पुरे भारतवर्ष में विधवा माताओं, तलाकशुदा महिलाओं को, किन्नर एवं विकलांग लोगों को 6 प्रकार के संस्था के योजनाओ का लाभ दिया जा रहा है जिसमें से 4 योजना हमारे पुरे भारतवर्ष में सुचारु रूप से चल रहा है हमारे छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में भी उक्त संस्था की योजनाएं चल रही है। महिला शक्ति सेवा संस्था विधवा माताओं के साथ साथ देश के बेरोजगार युवाओं को भी रोजगार दे रही है।
महिला शक्ति सेवा संस्था समाजहित में कार्य कर के देश और समाज को आगे  बढ़ाने में अपना भरपूर योगदान प्रदान कर रही  है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *