साहू समाज द्वारा मां कर्मा जयंती का आयोजन …
बिलासपुर मस्तूरी में शुक्रवार को साहू समाज द्वारा मां कर्मा जयंती का आयोजन जोंधरा चौक में किया । सामाज के लोगों ने श्रद्धापूर्वक मां कर्मा के तैल चित्र के समक्ष पूजा अर्चना कर दीप प्रज्वलित किया।
तत्पश्चात खिचड़ी का भोग अर्पण कर लोगो को प्रसाद स्वरूप खिचड़ी वितरण किया।
इस अवसर पर मस्तूरी -किरारी सहित आसपास से सामाज के लोग काफी संख्या में उपस्थित रहे।