बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, भारतीय जनता पार्टी के 44 वां स्थापना दिवस …
बिलासपुर शनिवार को जयरामनगर मंडल के देवरी खुर्द स्थित भाजपा कार्यालय में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, भारतीय जनता पार्टी के 44 वां स्थापना दिवस ।
सर्वप्रथम कार्यक्रम में श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, अटल बिहारी बाजपेयी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया ।
कार्यक्रम में मस्तूरी विधानसभा संयोजक बी पी सिंह ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी केवल एक राजनीतिक दल नहीं बल्कि एक बहुत बड़ा व विशाल वैचारिक संस्थान है। जिसकी नींव राष्ट्रवाद पर रखी गई है जयरामनगर गतौरा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र राठौर ने कहा कि हमें गर्व है कि हम विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व के साक्षी बन रहे हैं। वही मंडल महामंत्री राधेश्याम मिश्रा सभी कार्यकर्ताओं ने स्थापना और उद्देश्य के बारे में विस्तृत जानकारी दी ।
उक्त कार्यक्रम का आभार महामंत्री श्याम लाल पटेल ने की।
वही कार्यक्रम में उपस्थित मंडल स्वास्थ्य समिति के संयोजक रवि बारगाह ने कार्यक्रम का संचालन किया।
कार्यक्रम में युगल किशोर झा, पुष्पा सिंह, राजू बैरागी, राजेश पटेल, रीता सिंह, संतोषी भोई, कुंती सिंह पूजा सिंह, गीता सिंह, रेखा वाकडे, भारती भोसले, शंभू दास मानिकपुरी, विक्की यादव, सुनील भोई, एसपी सिंह, शरद श्रीवास, राजकुमार सिंह, मोनू गुप्ता, रामायणशर्मा, राजेश शेंदे,चंद्र सिंह ठाकुर, बोधन सिंह, सी नागेश्वर राव, सुभाष जायसवाल, सोनू मानिकपुरी, राजू वस्त्रकर, श्रीराम बारगाह, सौरभ मानिकपुरी, आशु संडे, महेश दास मानिकपुरी, दिनेश मानिकपुरी संजीव सिंह, डीएन पांडे, अनिल नवरंगे सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे ।