सिंधी समाज ने पुजा अर्चना कर किया प्रसाद वितरण …
बिलासपुर मस्तूरी झूलेलाल जयंती के अवसर पर सिंधी समाज द्वारा जोंधरा चौक में चेटीचंडू महोत्सव, एवं हिंदू नव वर्ष नवरात्रि उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया। नगर के सिंधी समाज के लोग सपरिवार जोंधरा चौक में पंडाल लगाकर सांई झूलेलाल का छायाचित्र स्थापित कर उनके समक्ष दीप प्रज्जवलित कर विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर चना, हलुआ, रसना का भोग अर्पण किया गया। तत्पश्चात समाज के वरिष्ठ नागरिक साजन दास पंजवानी, गोविंद जैसवानी , नानक राम राजा नामदेव, मनोहर पंजवानी व राजू डोडवानी ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए परम पूज्य झूलेलाल की जयंती चेटीचंड के सम्बन्ध में अपना अपना विचार प्रकट किए। साथ ही भंडारा का आयोजन कर बतौर प्रसाद के रूप में खीर ,पूड़ी फल, चना, हलुआ, रसना रस वितरण किया गया। इस अवसर पर टीकम दास पंजवानी, सन्नी जैसवानी,प्रकाश पंजवानी,रवि जैसवानी , योगेश नामदेव, मनोहर लाल पंजवानी , राजकुमार डोडवानी सहित काफी संख्या में सामाज के लोग उपस्थित थे।