यात्रा एक आम सभा के रूप में परिवर्तित…
दुर्गा प्रजापति
बिलासपुर मस्तूरी जेसीसीजे ने अपनी जोगी जन अधिकार यात्रा को लेकर रविवार को ग्राम पंचायत खोरसी से पदयात्रा प्रारंभ कर ग्राम मुड़पार, परसदावेद होते ग्राम सरगंवा पहुंची थी। इसी तरह सोमवार को ग्राम भदौरा से यात्रा प्रारंभ कर ग्राम किरारी होते जोंधरा चौक मस्तूरी पहुंची । यहां यात्रा एक आम सभा के रूप में परिवर्तित हो गई।
जेसीसीजे के प्रदेशाध्यक्ष अमित जोगी के निर्देशानुसार उपस्थित डां.रिचा जोगी ने प्रदेश सरकार की नाकामियों को लेकर जमकर बरसे। साथ ही आरक्षण के मुद्दे,धान के समर्थन मूल्य बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता सहित अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेस सरकार के प्रति जमकर भड़ास निकाला।व जन अधिकार पदयात्रा के मुल उद्देश्य से ग्रामीणों को अवगत कराया।
इस कार्यक्रम के अवसर पर कुशल मधुकर, टकेश्वर दास गोसाई, रमेश प्रजापति, मालिक राम प्रजापति, राजेश राठौर सहित अन्य ग्रामीणों को गमछा देकर सम्मान किया गया।
इस अवसर जोगी कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष के.के.निर्णेजक, मालिकराम डहरिया, सत्येंद्र
गुलेरी,उदय चरण बंजारे,रवि चंद्रवंशी, मेडी यादव, चंद्र प्रकाश कुर्रे,इब्राहिम मशीह, लक्ष्मी वर्मन, लोकेश डहरे, परमेश साहू, रामेश्वर गढ़ेवाल, लल्लू मधुकर, ललिता भारद्वाज, रंजीता खांडे, कन्हैया निर्णेजक, जयसिंह लहरें, विश्राम सूर्यवंशी, अंकित मिश्रा, सुशील कुमार,रामखिलावन सहित अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे।