प्रदेश पदाधिकारी के साथ पूर्व विधायक विभिन्न कार्यक्रम में..
दुर्गा प्रजापति
मस्तूरी रसोईया संघ के कार्यक्रम में शामिल होने शहर पहुंचे प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत एवं बैजनाथ चंद्राकर अध्यक्ष अपेक्स बैंक (कैबिनेट मंत्री दर्जा) के साथ मस्तूरी के पूर्व विधायक दिलीप लहरिया उपस्थित थे । रसोईया संघ के कार्यक्रम के बाद दिलीप लहरिया साथ मोपका में आयोजित श्रीराम कथा में शामिल होकर पूज्य संत श्री चिन्मयानंद बापू के श्री मुख से कथा श्रवण कर आशीर्वाद प्राप्त किया ।
तत्पश्चात क्षेत्र के ग्राम पकरिया पहुंचकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय सिंह के पिता स्व डॉ. बलभद्र शरण सिंह के निधन पर गमी कार्यक्रम में शामिल हुए। वहां से मंत्री अमरजीत भगत एवं बैजनाथ चंद्राकर पूर्व विधायक दिलीप लहरिया के गृह ग्राम धनगवां पहुंचकर निवास स्थान में परिवारजनों से मिले। जहां दिलीप लहरिया एवं ग्रामीणों ने उनका पुष्पगुच्छ फूल माला के साथ स्वागत अभिनंदन किया। एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा हुई। इस अवसर पर क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस जन एवं ग्रामीण बडी संख्या में साथ रहे।