खिलाड़ियों का छुपा हुआ प्रतिभा…
दुर्गा प्रजापति
मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मटिया में आदर्श क्रिकेट क्लब के तत्वधान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता के उद्घाटन में युवा नेता अशोक राजवाल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे आना चाहिए इस तरह के आयोजन में खिलाड़ियों का छुपा हुआ प्रतिभा को निखारने का मौक़ा मिलता है। टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ राज्य का गाँव गाँव में प्रसिद्ध खेल है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से धरल भार्गव, कांग्रेस नेता अशोक राजवाल, विश्वजीत सिंह अनंत, पंचराम सोनी, सुरेंद्र राय, युवा नेता प्रांकीत यादव, दिलीप चेल्के, साधेलाल चतुर्वेदी, मनहरण टन्डन, रामदयाल प्रजापति, अश्वनी टन्डन, भुपेंद्र घोंसले, आदि उपस्थित थे।