संकुल प्रभारी प्राचार्य का बिदाई एवं…
दुर्गा प्रजापति
मस्तूरी संकुल केंद्र दर्रीघाट के संकुल प्रभारी प्राचार्य कृष्णा मंडल के शिक्षा विभाग में सेवा के अधिवार्षिकी पूर्ण कर सेवानिवृत्ति होने पर संकुल केंद्र दर्रीघाट में विदाई सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
जिसमें संकुल केंद्र दर्रीघाट के सभी प्राथमिक शाला से पदोन्नति प्राप्त करने वाले प्रधान पाठकों का भी सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्राचार्य श्रीमती के मंडल एवं सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी एस आर टंडन, प्रभारी प्राचार्य श्रीमती यू बी सिन्हा , व्याख्याता पी एस भट्टाचार्य, मनोज मिस्त्री, संकुल समन्वयक अरुण जायसवाल बतौर अतिथि मंचस्थ थे। कार्यक्रम सरस्वती पूजन वंदन एवं राज्य गीत के साथ प्रारंभ हुआ। तत्पश्चात पदोन्नत हुए सभी प्रधान पाठकों को श्रीफल देकर सम्मान किया गया। वही अपने अधिवार्षकीय आयु पूर्ण कर शिक्षकीय सेवा से सेवानिवृत्त होने पर श्रीमती के मंडल को संकुल परिवार दर्रीघाट की ओर से शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।
आतिथ्य आसंदी पर बैठे सभी अतिथियों ने पदोन्नत होने वाले प्रधान पाठकों को एवं प्राचार्य के कार्यों को स्मरण करते हुए सफल सेवा के लिए शुभकामनाएं दिये ।
इस अवसर संकुल समन्वयक सूरज क्षत्री, बी पी धीरही, श्यामा खांडे, सुमन कुमार एक्का, आशा नामदेव, सेलेस्टिना केरकेट्टा, तरुणा यादव , ज्योति पांडे,संदीप रजक, सत्यकांत सिंह, सुरेंद्र नवनीत, संकुल के सभी शिक्षक उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन एवं आभार संकुल समन्वयक सूरज क्षत्री ने किया।