जन मानस तक सतनाम संदेश…
सोनू टंडन की रिपोर्ट मस्तूरी से
सतनाम संदेश एवं सामाजिक समरसता यात्रा रायपूर से गीरौधपुरी बाबा गुरु घासीदास जन्म स्थल तक निकाली गई । यात्रा का मकसद जन जन तक गुरु घासीदास बाबा के संदेश, जीवन परिचय, सतनाम धर्म के उपदेश को पहुंचाना था । मनखे मनखे एक समान आम जनमानस तक सतनाम संदेश देने के लिए डॉ प्रेमचंद जायसी के अगुवाई में की गई ।
जिसका शानदार प्रतिसाद मिला ।
सतनाम संदेश यात्रा के दौरान जगह- जगह यात्रा का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया ।
कार्यक्रम में बबलू त्रिवेंद्र,पंकज शर्मा, नेमीचंद केसरवानी, जनपद अध्यक्ष वर्मा, लता जाटवार सहित अन्य गणमान्य नागरिकजन संदेश यात्रा में बड़ी संख्या में उपस्थित थे