दर्दनाक घटना से आक्रोशि ग्रामीणों द्वारा चक्का जाम…
दुर्गा प्रजापति
बिलासपुर मस्तूरी मोटरसाइकिल में घुमने के लिए निकले युवक का ट्रक की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ट्रक चालक ट्रक सहित थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी।तो वहीं ग्रामीणों ने घटनास्थल पर घंटों चक्का जाम कर दिया। जिसकी खबर मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस व नायब तहसीलदार अप्रीतम पांडे पहुंचे व मुआवजा के तौर पर 25 हजार की राशि परिजन को प्रदान किया तब कहीं जाकर चक्का जाम समाप्त हो पाया।
ज्ञात हो कि पुरानी बस्ती मस्तूरी निवासी निमित यादव (शुभम) पिता अशोक यादव 18 वर्ष शुक्रवार को सुबह अपने घर से मोटरसाइकिल क्रमांक CG10BK-9053 पर सवार होकर नेता नगर मोहल्ला घूमने गया था। करीब 10 बजे वापस आते समय श्रीराम सां मिल के सामने पहुंचा ही था कि बिलासपुर की ओर से धान भरकर आ रही ट्रक क्रमांक CG12AT-4090 के चालक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए ठोकर मार दिया जिससे सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से घटनास्थल पर ही निमित यादव ने दम तोड़ दिया।
आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया था। जिसे प्रशिक्षु थाना प्रभारी डीएसपी नूपुर उपाध्याय की समझाइए व मुआवजा के पश्चात एक घंटे से चल रहे चक्का जाम समाप्त हो पाया। तत्पश्चात पुलिस मृतक के पोस्टमार्टम कराकर लाश परिजनों को सौंप दी है।
बिलासपुर नेशनल हाईवे मार्ग 49 पर हुई यह दर्दनाक घटना से आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा चक्का जाम करने से दोनों ओर से गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई थी जिससे बस में सवार यात्रियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।