कृष्णा खटकर

पामगढ़ विद्या निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं ड्रीमलैंड पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का उल्लासपूर्वक आयोजन किया गया। सुबह विद्यालय के संचालक नरेंद्र पांडेय एवं समस्त शिक्षकों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों ने तिरंगा झंडा फहराकर देशभक्ति का संदेश दिया।
तत्पश्चात विद्यार्थियों ने विद्यालय परिसर से मुख्य मार्ग से होकर डॉ. भीमराव अंबेडकर चौक एवं चंडीपारा तक रैली प्रभात फेरी निकाली, जिसमें देशभक्ति गीत के साथ नारे लगाए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हीरा प्रसाद खरे पूर्व प्राचार्य महामाया उमा विद्यालय पामगढ़ एवं सोनाराम यादव पूर्व शिक्षक ने भाग लिया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने देशभक्ति पर आधारित कविता, नाटक व गीत प्रस्तुत कर सभी का उत्साहवर्धन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन शिक्षक वीरेंद्र कुमार खूंटे, सुरेश साहू, नेहा खरे ने किया। कार्यक्रम का समापन रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुआ।