
मस्तूरी सांदीपनी पब्लिक स्कूल पेंड्री में 2025 के लिए नई छात्र परिषद के सदस्य पदभार ग्रहण समारोह हुआ। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शिवराम टंडन ने विद्यार्थियों को अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करने का आह्वान किया एवं विद्यालय के अनुशासन का पालन जरूरी बताया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी मंजुप्रभा मिंज, शिक्षिका शुभ्ररानी चतुर्वेदी, मिनीमाता शासकीय विद्यालय टिकारी के प्राचार्य उपस्थित रहे। समारोह की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर, अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह से स्वागत किया गया। नए सदस्यों ने मंच पर शपथ लेकर पदभार ग्रहण किया। इनमें हेड ब्याय उदय कुमार घृतलहरे, हेडगर्ल ख्याति सिंह, वाइस हेड ब्याय तन्मय शर्मा एवं आराध्या सिंह, स्पोर्ट कैप्टन शिवम कश्यप, रिशिका, सदन कैप्टन देवराजव वर्षा, दीपांशु पटेल, हर्षिता साडू, विक्रम , लक्ष्य अदिति शामिल हैं। प्राचार्य, महाविद्यालय प्राचार्य सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मोना सिंह राजपूत ने किया। यह समारोह छात्र परिषद के नए सदस्यों के दायित्वों के प्रति जागरूकता एवं अनुशासन का संदेश देने वाला रहा।