
बिलासपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह भापुसे ने नशा एवं प्रहार अभियान के तहत अवैध शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। इसी क्रम में थाना प्रभारी पचपेड़ी श्रवण कुमार की टीम ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा एवं एसडीओपी मस्तूरी लालचंद मोहल्ले के मार्गदर्शन में कार्यवाही की। पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ध्रर्वाकारी निवासी पन्नालाल महिलांगे अपने घर में महुआ शराब छिपाकर बिक्री के लिए रखे हैं। सूचना पर तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया एवं घेराबंदी कर रेड की गई। इस कार्रवाई में आरोपी के कब्जे से 21 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त की गई।
आरोपी पन्नालाल महिलांगे 53 वर्ष को 7 अगस्त को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। इस पूरे अभियान में थाना प्रभारी श्रवण कुमार के साथ प्रधान आरक्षक हरेंद्र खूटे, आरक्षक नरसिंह राज, राजकुमार पाटले, गजपाल जांगड़े एवं महिला आरक्षक यशोदा कश्यप ने विशेष योगदान दिया।