
दीपका नगर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की दीपका नगर में रविवार 1 जुलाई को बैठक का आयोजन हुआ। बैठक सरस्वती शिशु मंदिर गेवरा दीपका में संपन्न हुई, जिसमें संगठन के प्रमुख पदाधिकारियों ने भाग लिया। विभाग सह मंत्री विजय राठौर, जिला सह मंत्री राज नारायण गुप्ता, और बजरंग दल कोरबा जिला संयोजक राणा मुखर्जी ने बैठक का संचालन किया। इस अवसर पर उन्होंने बजरंग दल के उद्देश्यों और कार्यकर्ताओं को संगठन की गहरी जानकारी दी। उपस्थित बजरंगियों को हिंदू धर्म के प्रति जागरूक करने के साथ ही उन्हें हिंदू कार्यों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही, हिंदू विरोधियों की ताकत को शक्ति से रोकने के लिए बजरंग दल की योजनाओं और विधियों का भी विस्तार से वर्णन किया गया। दीपका नगर के संयोजक अभिषेक यादव के नेतृत्व में स्थानीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने संगठन को समझने एवं हिंदू धर्म की रक्षा के लिए संकल्प लिया। बैठक में नियमित हनुमान चालीसा पाठ और अखाड़ा लगाने का भी निर्णय लिया गया, ताकि संगठनात्मक और शारीरिक रूप से मजबूत हुआ जा सके। जिला संयोजक राणा मुखर्जी ने बताया कि अखाड़ा समाज में शारीरिक शक्ति और आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए मददगार है। अंत में, सभी ने मिलकर ओम का उच्चारण, सामूहिक हनुमान चालीसा, और जय श्री राम के नारों के साथ बैठक का समापन किया। यह आयोजन हिंदू समुदाय की एकता एवं संगठनात्मक शक्ति बढ़ाने का महत्वपूर्ण अवसर सिद्ध हुआ।