
मस्तूरी लेखक राजेश पांडे ने महामहिम राज्यपाल श्री रमेन डेका जी को अपने छत्तीसगढ़ी साहित्यिक कृति भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने माता रानी मल्हार वासिनि डीडिंनेश्वरी देवी एवं भगवान पातालेश्वर महादेव का छायाचित्र भी प्रस्तुत किया, ताकि राज्यपाल को यहां की धार्मिक एवं सांस्कृतिक विरासत का अनुभव हो सके। लेखक ने महामहिम से मल्हार भ्रमण करने का आग्रह किया, जिससे वे इस पावन स्थल की ऐतिहासिकता एवं धार्मिक महत्व को नजदीक से जान सकें। इस दौरान जिला कलेक्टर संजय अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संदीप अग्रवाल और शिवम पांडेय सहित अधिकारी,गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। यह भेट और आमंत्रण दोनों ही मल्हार की सांस्कृतिक एवं धार्मिक गरिमा को दर्शाते हैं।