
बिलासपुर ढढोर यादव युवा मंच के तत्वाधान में जांजी तालाब बंधवा पारा सरकंडा में वृक्षारोपण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इसमें पीपल और बरगद के पेड़ लगाए गए। कार्यक्रम में सक्रिय सदस्य भाई सौरभ यादव (निक्की) और बंटी यादव ने हिस्सा लिया, जिनके प्रयास से यह संभव हो पाया। सौरभ यादव का पैतृक गांव भरारी है, जहां वे पिछले 8 वर्षों से वृक्षारोपण में सक्रिय हैं। इस अवसर पर युवा मंच के रमेश यादव, अनिल यादव, मनोज यादव, विकास यादव, मनीष यादव, सोनू यादव, अनिल कुमार यादव (जिला ब्यूरो), सतीश यादव और प्रमुख सुरेश यादव व मानिक लाल यादव ने वीडियो कॉल के माध्यम से अपनी उपस्थिति दी। यह कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण के प्रति युवाओं की जागरूकता का प्रतीक है।